मैंने अपनी MBBS की पढ़ाई PMCH Patna से वर्ष 2009 में पूरी की । इसके बाद MD मेडिसिन की पढ़ाई DMCH से पूरी की । इसके बाद AIIMS नई दिल्ली और IGIMS Patna में Senior Resident के पद पर कार्य किया ।
तत्पश्चात मैंने Maulana Azad Medical College & G B Pant Hospital से DM (Neurology ) की पढ़ाई पूरी की ।
उसके बाद वर्ष 2021 से अपने प्रदेश के लोगों की सेवा हेतु पटना में सेवा दे रहा हूँ ।
हमारा प्रयास है कि आम लोगों को कम खर्च में Neurology की बीमारियों का इलाज मिल सके ।
साथ – साथ हम Neurology की बीमारियों से बचाव के लिए आप लोगों के साथ बचाव के उपायों की भी चर्चा करेंगे । इसके लिए हमने एक youtube चैनल की भी सुरुआत की है । आप इस चैनल ( www.youtube.com/@hemantneuro ) से जुड़कर Neurology की सामान्य बीमारियों की जानकारी ले सकते हैं ।